Newsमध्य प्रदेश
“छिंदवाड़ा के नगर निगम कर्मचारियों ने राज्यमंत्री को सौंपा मांग पत्र, कई महत्वपूर्ण मांगें शामिल”

छिंदवाड़ा के नगर निगम कर्मचारियों ने आज एक महत्वपूर्ण मांग पत्र सौंपा है, जिसमें उनकी विभिन्न मांगों का उल्लेख किया गया है। यह मांग पत्र माननीय श्रीमति प्रतिमा बागरी जी, राज्य मंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन भोपाल और माननीय श्री पुष्यमित्र भार्गव जी, अध्यक्ष ऑल इंडिया कांउसिल मेयर्स म०प्र० को सौंपा गया है।
मुख्य मांगें:
– दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का विनियमन: वर्ष 2007 के पश्चात और वर्ष 2016 तक के कार्यरत दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को जल्द से जल्द विनियमित करने के आदेश प्रसारित किए जाएं।
– चुंगी क्षतिपूर्ति की कटौती बंद करना: प्रदेश की नगरीय निकायों को प्रदत्त चुंगी क्षतिपूर्ति की राशि से अघोषित कटौती बंद की जाए।
– नियमित वेतनमान: निकायों के समस्त वर्गों के स्थाई कर्मियों का नियमित वेतनमान में किया जाए।
– गृह भाड़ा भत्ता: प्रदेश के नगरीय निकाय विभाग में कार्यरत नियमित कर्मचारियों को गृह भाड़ा भत्ता दिया जाए।
– तहबाजारी वसूली के अधिकार: निकायों को तहबाजारी वसूली के अधिकार पुनः दिए जाएं।
– सेवामृति नियमों में संशोधन: नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा निकायों के त्रुटिपूर्ण सेवा मृति नियमों में कम्प्यूटर ऑपरेटरों, श्रमिकों और अन्य वृत्तीय, चतुर्थ श्रेणी के पदों का समावेश किया जाए।

इन मांगों को लेकर नगर निगम कर्मचारियों ने अपनी न्यायोचित मांगों का शीघ्र निराकरण कराने का कष्ट करने का अनुरोध किया है। देखना होगा कि इन मांगों पर सरकार की ओर से क्या प्रतिक्रिया आती है और कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान कैसे किया जाता है।