Newsमध्य प्रदेशराजनीतिक
छिंदवाड़ा सांसद बंटी साहू ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा, भेंट की स्मारिका

छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दिल्ली में मुलाकात कर उन्हें 100 दिन सेवा संकल्प और स्वास्थ्य पर बनाई गई एक स्मारिका भेंट की. साथ ही छिंदवाड़ा और पांढुर्णा संसदीय क्षेत्र कें विकास के मुद्दां पर भी चर्चा की.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन 17 सितम्बर 2024 से लेकर पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जंयती 25 दिसम्बर 2024 तक छिंदवाड़ा और पांढुर्णा मे निरंतर 100 दिन तक विभिन्न स्थानों पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया गया था. जिसमें लगभग हर शिविर में पहुंचकर सांसद श्री साहू ने शिविरों में मौजूद मरीजों का उपचार कराकर उनकी समस्याओं का तत्काल ही निराकरण भी किया था. उक्त शिविरों को लेकर लगातार मीडिया में समाचार का प्रकाशन भी हुआ था। शिविरों की फोटो और प्रकाशित समाचारों को संग्रहित कर एक स्मारिका तैयार की गई हैं. इसी स्मारिका को आज दिल्ली में केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सौंपते हुए शिविरों की विस्तृत जानकारी उन्हें दी गई। सांसद श्री साहू ने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह को बताया कि शिविरों में कुल 42,772 महिलाओं, 38,185 पुरुषों कुल 80,957 मरीजों का उपचार किया गया. शिविरों के दौरान 2,969 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाये गये, 4,228 सिकल सेल मरीजों की जांच कर सिकल सेल बीमारी से ग्रसित 50 गंभीर मरीजों को रेफर कर उपचार प्रधान किया गया. साथ ही शिविरों के दौरान 400 मरीजों के मोतिया बिंद ऑपरेशन किये गये. ह्रदय रोग से पीड़ित 48 बच्चों को महानगरों में भेजकर ऑपरेशन कराये गये. स्माइल ऑफ चाईल्ड (कटे फटे होंठ ) से पीड़ित 30 बच्चों के ऑपरेशन कराये गये। साथ ही शिविरों के दौरान मिले विभिन्न रोगों के 800 मरीजों के विभिन्न प्रकार के ऑपरेशन भी कराये गये हैं.