चेन्नई वर्सेस बेंगलुरु मैच आज, सदर्न डर्बी में टॉस हारना सीएसके और आरसीबी के लिए बना है वरदान

नई दिल्ली
चेन्नई सुपर किंग्स वर्सेस रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु आईपीएल 2025 का 8वां मुकाबला आज यानी शुक्रवार, 28 मार्च को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। सीएसके वर्सेस आरसीबी मैच भारतीय समयानुसार शाम साढ़े सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस के लिए दोनों कप्तान आधा घंटा पहले मैदान पर उतरेंगे। दोनों ही टीमें अपना-अपना पिछला मैच जीतकर यहां पहुंची है ऐसे में सीएसके और आरसीबी की नजरें जीत की लय बरकरार रखने पर होगी। हालांकि बेंगलुरु के लिए यह काम आसान नहीं रहने वाला है।
दरअसल, CSK vs RCB मैच चेन्नई के गढ़ चेपॉक में खेला जाना है। इस मैदान पर चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ पिछले 17 सालों में एक भी मैच नहीं हारी है। ऐसे में आज आरसीबी कड़ी मेहनत कर चेन्नई के किलो को भेदने का पूरा-पूरा प्रयास करेंगे।
सीएसके वर्सेस आरसीबी मैच में टॉस अहम भूमिका निभाएगा। दरअसल, शाम के समय यहां ड्यू बहुत पड़ती है जिस वजह से टीमें चेज करना ज्यादा पसंद करती है। पिछले 10 मैचों में से 7 मैच यहां बाद में बैटिंग करने वाली टीमों ने जीते हैं। हालांकि सीएसके वर्सेस आरसीबी मुकाबले में टॉस हारना दोनों टीमों के लिए वरदान साबित हुआ है। जी हां, यह हम नहीं बल्कि दोनों टीमों के आंकड़े कह रहे हैं।
CSK vs RCB के पिछले 5 मैचों पर नजर डालें तो जो टीम टॉस जीती है वो मैच नहीं जीत पाई है, इसमें चाहे टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला लिया हो या बॉलिंग करने का।
2024- आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी बैटिंग- मैच 6 विकेट से हारे
2024- चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग- मैच 27 रन से हारे
2023- आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, मैच 8 रन से हारे
2022- आरसीबी ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, मैच 23 रन से हारे
2022- चेन्नई ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, मैच 13 रन से हारे
ऐसे में आज दोनों टीमें चाहेगी कि वह टॉस तो ना जीता, मगर उन्हें पहले गेंदबाजी करने का मौका मिले।