सांड को सूअर बम खिलाकर की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, वजह जानकर दंग रह जाएंगे आप

रविदास मंदिर के पीछे एक सांड घायल अवस्था में मिला था, जिसे स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने निगम की गौशाला भेजा। वहां पशु चिकित्सक बेलवंशी ने सांड का प्राथमिक उपचार किया, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण देर रात उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी मुकेश गोदरे की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया। टीआई आशीष धुर्वे ने बताया कि “कल सूचना प्राप्त हुई थी एक सांड को किसी ने मारने के लिए सूअर बम का प्रयोग किया है उसे खिला दिया गया उसका चेहरा छत विक्षत हो गया। सूचना मिलते ही मौके पर रवाना हुए वहां पर सीसीटीवी फुटेज देखा गया चेक किया गया। घायल सांड को जनता के सहयोग से गौशाला ले जाया गया जहां उसका उपचार कराया गया। आरोपी का पता किया गया तो आरोपी मुकेश गोदरे के रूप में पहचान हुई जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर बताया कि मैने सांड के लिए मैने सूअर बम का उपयोग किया मैने उसको आटे में मिलाकर आटे का गोला बनाकर खिला दिया और उसका नुकसान हो जाए। वजह थी जानवर उसके घर आते जाते है आने जाने वालो को परेशान करते है इसी मानसिकता के चलते उसने ये काम किया।
आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने सांड को नुकसान पहुंचाने के लिए सूअर बम का उपयोग किया, क्योंकि जानवर उसके घर आते-जाते थे और आने-जाने वालों को परेशान करते थे। इसी मानसिकता के चलते उसने यह काम किया।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।