छिंदवाड़ा: सौसर विधायक विजय चौरे के द्वारा दिए गए छिंदवाड़ा में लाखों लोगों की लाशे बिछा देने वाले विवादित बयान पर भाजपा उग्र हो गई ।
भाजपा के नेता व कार्यकर्ताओं ने आज मंगलवार को जिले के अलग अलग इलाको में पूर्व सीएम कमलनाथ एवं सौसर विधायक विजय चौरे का पुतला फूंका, वही जनता से माफी की मांग की गई। भाजपा द्वारा यह भी कहा गया कि सम्पूर्ण देश एवं मध्यप्रदेश मैं भाजपा की जनकल्याणकारी सरकार है। छिंदवाड़ा के लोकप्रिय सांसद भी दिन रात जनकल्याण के कार्य कर रहे, ताकि छिंदवाड़ा की जनता को सुशासन वाली सरकार की योजनाओं का लाभ मिले और छिंदवाड़ा का विकास हो, लेकिन यहाँ पर कांग्रेस के विधायक को यह सब रास नहीं आ रहा। इसलिए वे अब छिंदवाड़ा की जनता के विषय मैं ही बयानबाजी कर छिंदवाड़ा का नाम और छिंदवाड़ा का माहौल ख़राब करने की नियत से ये बयान बाजी कर रहे है।
पतालेश्वर नगर मंडल अध्यक्ष अंकुर शुक्ला ने विधायक को चेतावनी देते हुए कहा कि विधायक विजय चौरे जनता से माफ़ी नहीं मांगते है तो सौसर में उनके घर में घुस कर प्रदर्शन होगा । उन्होंने पुलिस प्रशासन से विधायक विजय चौरे की गिरफ्तारी की मांग भी की है ।