मध्य प्रदेशराज्य
अवैध रेत उत्खनन रोकने गये वनरक्षकों पर ट्रेक्टर चढ़ाकर कुचलने का प्रयास

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा में अवैध रेत उत्खनन रोकने गए वनरक्षकों पर ट्रेक्टर चढ़ाने का प्रयास किया गया। मामला बीजागोरा से हीरावाड़ी वनमार्ग पर सातनाला के पास का है ।
दरअसल वन परिक्षेत्र सहायक हीरावाड़ी योगेश उइके, कार्यवाहक वनपाल, बीटगार्ड बोमल्या अरविंद टांडेकर, वनरक्षक, बीटगार्ड जंगलडेहरी सागरदास उदासी, वनरक्षक, बीटगार्ड सातग्वारी विकास भारतीय, वनरक्षक एवं बीटगार्ड तिकाड़ी धनकुमार चौधरी एवं वनरक्षक द्वारा आज प्रात: 8 बजे वनक्षेत्र में गश्ती की जा रही थी। इस दौरान बीजागोरा से हीरावाड़ी वनमार्ग पर सातनाला के समीप अवैध रेत उत्खनन करते हुए एक ट्रेक्टर को रोकने का प्रयास किया गया। ट्रेक्टर चालक द्वारा ट्रेक्टर को न रोकते हुए वनरक्षकों पर ट्रेक्टर चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया गया। वनरक्षकों द्वारा नाली में कूदकर अपनी जान बचाई ।
इसके बाद परिक्षेत्र के अन्य स्टाफ को भेजकर ट्रेक्टर चालक की पतासाजी करने पर ट्रेक्टर चालक दीपक व साहबराव भोमल, साकिन बीजागोरा द्वारा इस वारदात को अंजाम दिया गया। टीम द्वारा उसे गिरफ्तार कर लावाघोघरी थाना में ले जाकर प्रकरण दर्ज कर न्यायालय में भेजकर जेल भेजा गया तथा ट्रेक्टर ट्राली को लाकर जप्ती की कार्यवाही कर लावाघोघरी परिसर में रखा गया।