मनोरंजन

एक विज्ञापन ने बना दी अनुष्का-विराट की जोड़ी, लंदन से इंडिया तक फैली है एक्ट्रेस की नेटवर्थ

मुंबई
अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं। साल 2008 में फिल्म इंडस्ट्री में बतौर अपनी शुरुआत करने वाली अनुष्का शर्मा ने पर्दे पर अलग-अलग तरह के कई दिलचस्प किरदार निभाए। जितना सफल उतना करियर रहा है, उतनी ही खूबसूरत उनकी असल जिंदगी की प्यार की कहानी भी रही है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा क्रिकेट और बॉलीवुड की दुनिया के वह दो चमकते सितारे हैं, जिनकी लव स्टोरी किसी फेयरीटेल से कम नहीं है।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने साल 2017 में ईटली में परिवार और दोस्तों की मौजूदगी में शादी की. दोनों अपने रिश्ते, अपने काम और अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. फैंस विराट और अनुष्का को विरुष्का कहते हैं. उन्हें क्रिकेट और बॉलीवुड का पावर कपल कहा जाता है. जहां क्रिकेटर विराट कोहली को किंग कोहली के नाम से जाना जाता है. वहीं अनुष्का शर्मा रब ने बना दी जोड़ी में अपनी भूमिका के लिए फेमस हैं. तो चलिए एक नजर डालते हैं कपल की संयुक्त नेटवर्थ पर और उनकी लग्जरी लाइफ पर.

क्रिकेट और बॉलीवुड में काम करते हुए पिछले कुछ सालों में विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने अपार संपत्ति अर्जित की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी कुल संपत्ति मिलियन में है. जो उन्हें भारत के सबसे अमीर सेलिब्रिटीज में से एक बनाती है. विराट कोहली दुनिया के टॉप 100 सबसे अमीर एथलीटों में शामिल हैं, जिनकी कुल संपत्ति 1000 करोड़ रुपये से अधिक है. NH10, रब ने बना दी जोड़ी, पीके, सुल्तान जैसी हिट फिल्में दे चुकी अनुष्का शर्मा की कुल संपत्ति 255 करोड़ रुपये है.

वहीं, विराट कोहली क्रिकेट के अलावा कई बिजनेस में इन्वेस्ट भी करते हैं. उन्होंने दिल्ली में एक रेस्टोरेंट और ब्लू ट्राइब, यूनिवर्सल स्पोर्ट्स बीज, एमपीएल और स्पोर्ट्स कॉनवो जैसे होनहार स्टार्टअप में हिस्सेदारी शामिल है. इसके अलावा वह सोशल मीडिया से भी करोड़ों कमाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह इंस्टाग्राम पर हर एक पोस्ट से लगभग 11.5 करोड़ रुपये और प्रति ट्वीट 2.5 करोड़ रुपये कमाते हैं. अपने क्रिकेट करियर और ऑनलाइन वेंचर के अलावा भी कोहली कई विज्ञापनों से भी खूब कमाते हैं.

अनुष्का शर्मा को लेकर बात करें तो वह कपड़ों के ब्रांड नुश की मालिक हैं, जिसकी कीमत 65 करोड़ रुपये है. अपने भाई कर्णेश शर्मा के साथ, अनुष्का शर्मा ने क्लीन स्लेट फिल्म्स प्रोडक्शन शुरू किया था और वह उसकी को-फाउंडर है. जिसकी वर्तमान कीमत 444 करोड़ रुपये है. प्रोडक्शन हाउस ने फिल्मों और वेब सीरीज के लिए अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे कई प्लेटफॉर्म के साथ सौदे किए हैं, जो उनकी कमाई में इजाफा करती है.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button