बिज़नेस

अमूल दूध हुआ और महंगा, 2 रुपये प्रति लीटर बढ़े दाम, आज से देशभर में कीमतें लागू

नई दिल्ली

दूध और डेयरी प्रोडक्ट क्षेत्र की कंपनी अमूल ( Amul) ने 1 मई 2025 से दूध के दामों में दो रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है. बढ़े दाम देशभर में लागू किए जाएंगे. कंपनी ने कहा कि जून 2024 के बाद से दूध की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई थी.

पिछले साल अमूल ने ग्राहकों को राहत देने के लिए लगभग पांच महीने तक 1 लीटर और 2 लीटर के पैक पर क्रमशः 50 एमएल और 100 एमएल अतिरिक्त दूध मुफ्त दिया था. इसके अलावा, जनवरी 2025 में अमूल ने अपने 1 लीटर पैक की कीमत 1 रुपये घटा दी थी, जिससे उपभोक्ताओं को राहत मिली थी.

कंपनी ने बढ़ोतरी के कारण बताए
कंपनी ने कहा कि मूल्य बढ़ोतरी का मुख्य कारण 36 लाख से अधिक दुग्ध उत्पादकों की इनपुट लागत में वृद्धि है. अमूल के सभी सदस्य यूनियनों ने भी बीते एक साल में किसानों को दूध के बेहतर दाम देना शुरू किया है. अमूल ने बताया कि उपभोक्ताओं से एकत्रित राशि का लगभग 80 फीसदी हिस्सा सीधे दूध उत्पादकों को लौटाया जाता है. कंपनी ने कहा कि दूध की बिक्री कीमत में जितनी बढ़ोतरी की गई है उसका बचा हिस्सा दूध उत्पादकों को वापस दिया जाएगा और उन्हें दूध उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया जाता रहेगा.

जानिए किस वैरायटी के कितने बढ़े दाम

अमूल स्टैंडर्ड दूध (500 मि.ली.)
पुरानी कीमत: ₹30
नई कीमत: ₹31

अमूल बफैलो (भैंस का दूध) 500 मि.ली.
पुरानी कीमत: ₹36
नई कीमत: ₹37

अमूल गोल्ड दूध (500 मि.ली.)
पुरानी कीमत: ₹33
नई कीमत: ₹34

अमूल गोल्ड दूध (1 लीटर)
पुरानी कीमत: ₹65
नई कीमत: ₹67

अमूल स्लिम एंड ट्रिम दूध (500 मि.ली.)
पुरानी कीमत: ₹24
नई कीमत: ₹25

अमूल चाय स्पेशल दूध (500 मि.ली.)
पुरानी कीमत: ₹31
नई कीमत: ₹32

अमूल फ्रेश दूध (500 मि.ली.)
पुरानी कीमत: ₹27
नई कीमत: ₹28

अमूल ताज़ा दूध (1 लीटर)
पुरानी कीमत: ₹53
नई कीमत: ₹55

कीमतों में बढ़ोतरी के बावजूद, अमूल में उल्लेखनीय वृद्धि देखी जा रही है. वित्त वर्ष 2025 में कंपनी का कारोबार 66,000 करोड़ रुपये है. अमूल 2025 में आइसक्रीम की बिक्री में दोहरे अंकों की वृद्धि का अनुमान लगा रहा है.

मदर डेयरी ने बढ़ाए थे दाम
गौरतलब है कि एक दिन पहले ही मदर डेयरी ने दूध के दाम में बढ़ोतरी की है. कंपनी ने गर्मी के मौसम में बढ़ती लागत को देखते हुए दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर तक की वृद्धि की. बढ़ी कीमतें 30 अप्रैल 2025 से लागू हैं.

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button