Newsमध्य प्रदेश
होलीकोत्सव ‘‘धुरेंडी’’ के सुअवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का होगा आयोजन, देश के ख्याति प्राप्त कवि अपनी सर्वश्रेष्ठ रचनाओं के माध्यम से हसायेंगे, गुदगुदायेंगे..

छिंदवाड़ा :- सुगम मानस मंडल की ओर से प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी होलीकोत्सव ‘‘धुरेंडी’’ के सुअवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन स्थानीय पोला ग्राउंड दशहरा मैदान पर दिनांक 14 मार्च 2025 दिन शुक्रवार को सायं 7.30 बजे आयोजित किया गया । इस सम्मेलन हेतु सभी काव्य प्रेमी बंधुओं, मातृशक्ति, युवा साथियों सहित बच्चों को भी आग्रह पूर्वक आमंत्रित किया गया है । मण्डल के द्वारा सभी नगरवासियों सहित जिलेवासियों को होलीकोत्सव की हार्दिक शुभकामनायें प्रेषित की है । स्मरण रहे यह कवि सम्मेलन का 70 वॉ वर्ष है । कार्यक्रम के संयोजक रमेश पोफली अधिवक्ता ने अपनी विज्ञप्ति में आगे बताया कि कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि छिंदवाड़ा जिले के जिलाध्यक्ष शीलेन्द्र सिंह जी उपस्थित रहेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले के पुलिस अधीक्षक अजय पाण्डेय जी करेंगे । मंडल के अध्यक्ष निरपत सिंह टेखरे, घनश्याम कर्मवीर, हरनाम सिंह भट्टी कृपाशंकर राय सहित मंडल के सभी सदस्यों ने कार्यक्रम में उपस्थित रहकर सफल बनाने की प्रार्थना की है । इस वर्ष कवि सम्मेलन में सुरेंद्र दुबे भिलाई छत्तीसगढ़ (हास्य व्यंग्य), शशिकांत यादव देवास म.प्र., मंजर भोपाली भोपाल म.प्र., श्री सांड नरसिंहपुरी नरसिंहपुर म.प्र., विकास बोखल बाराबंकी उ.प्र., सुश्री रूचि चतुर्वेदी आगरा उ.प्र. एवं सुश्री श्रद्धा शौर्य नागपुर महाराष्ट्र प्रमुख रूप से उपस्थित रहकर अपनी सर्वश्रेष्ठ रचनाओं के माध्यम से हसायेंगे, गुदगुदायेंगे ।