मनोरंजन

अक्षय कुमार का सराहनीय कदम, 700 स्टंट आर्टिस्ट्स का कराया बीमा

मुंबई 

फिल्मों में किए जाने वाले स्टंट्स बड़े पर्दे पर जितने आसान और शानदार लगते हैं, वो असल में उतने ही खतरनाक होते हैं. हाल ही में डायरेक्टर पा रंजीत की तमिल फिल्म के सेट पर एक स्टंटमैन राजू की दर्दनाक मौत हुई जिससे हर तरफ बवाल मच गया. देशभर में मौजूद स्टंटमैन की सुरक्षा पर सवाल खड़े हुए. अब बॉलीवुड के एक्शन हीरो अक्षय कुमार ने इस मुद्दे को लेकर एक बड़ा कदम उठाया है.

स्टंटमैन की सुरक्षा पर उठे सवाल, क्या बोले एक्शन डायरेक्टर?

अक्षय कुमार आमतौर पर अपने स्टंट्स को खुद ही परफॉर्म करते हैं. बहुत कम ऐसा देखा गया कि उन्होंने अपने स्टंट के लिए किसी बॉडी डबल का इस्तेमाल किया है. एक्टर ने तमिल स्टंटमैन राजू की मौत के बाद देशभर के स्टंटमैन्स के लिए इंश्योरेंस कराने का फैसला लिया है. इसकी जानकारी खुद जाने माने एक्शन डायरेक्टर विक्रम सिंह दहिया ने इंडिया टुडे संग खास बातचीत में दी. उन्होंने बताया कि अक्षय ने हमेशा स्टंटमैन्स की सेफ्टी और इंश्योरेंस पर ध्यान दिया है जिससे उन्हें काफी मदद मिली है.

विक्रम सिंह दहिया का कहना है कि बॉलीवुड के सेट्स स्टंट्स के लिए पहले के मुकाबले आज काफी सुरक्षित हो गए हैं. वो हमेशा सेफ्टी का ध्यान रखते हैं. जैसे अगर कोई गाड़ी स्टंट के दौरान पलटने वाली है तो उसमें पहले से ही सेफ्टी केज लगा देते हैं. ड्राइवर को भी हार्नेस के साथ कसकर बांध दिया जाता है ताकि अगर गाड़ी पलटी तो उसे कोई नुकसान ना हो. फिर गाड़ी की टंकी में पेट्रोल उतना ही रखा जाता है जितनी जरूरत होती है.

विक्रम सिंह ने आगे ये भी कहा कि इतनी सेफ्टी के बावजूद स्टंटमैन का काम काफी जोखिम भरा रहता है. शरीर एक हद तक ही झटकों को महसूस कर सकता है. उन्होंने स्टंटमैन राजू की मौत पर भी शोक जताया. विक्रम सिंह ने ये भी बताया कि साउथ के मुकाबले बॉलीवुड में स्टंटमैन की सुरक्षा पर ज्यादा महत्व दिया गया जिसमें अक्षय कुमार का बड़ा रोल रहा. उन्होंने देशभर के लगभग 650-700 स्टंटमैन्स का इंश्योरेंस कराया.

स्टंटमैन की सुरक्षा के लिए कैसे आगे आए अक्षय कुमार?

विक्रम सिंह का अक्षय कुमार के बारे में कहना है, 'अक्षय कुमार सर का धन्यवाद करना चाहूंगा जिन्होंने करीब 650-700 स्टंटमैन और एक्शन क्रू मेंबर्स का इंश्योरेंस कराया है. इसमें उनके हेल्थ और एक्सीडेंट दोनों इंश्योरेंस शामिल हैं. अगर एक स्टंटमैन सेट पर या उसके बाहर घायल हो जाता है, तो वो 5-5.5 लाख रुपये तक का कैशलेस ट्रीटमेंट का फायदा उठा सकता है. अगर किसी स्टंटमैन की अचानक मौत हो जाती है, तो उनके परिवार को 20-25 लाख रुपये का भुगतान मिलेगा.

'ये इंश्योरेंस पहले मौजूद नहीं था. अक्षय कुमार ने ना सिर्फ इसकी पहल की, बल्कि इसके लिए पैसे इकट्ठा करने में मदद भी की. उन्हें मालूम है कि एक स्टंटमैन की जिंदगी आखिर किस तरह की होती है.' फिल्म स्टंट आर्टिस्ट असोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी एजाज खान ने भी अक्षय कुमार की स्टंट आर्टिस्ट्स के लिए मदद पर बात की. उन्होंने इंडिया टुडे को बताया कि अक्षय पिछले आठ साल यानी साल 2017 से स्टंट आर्टिस्ट्स की सुरक्षा के लिए मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं. 

उनका कहना है, 'ये पूरी इंश्योरेंस पॉलिसी जिससे कई स्टंट आर्टिस्ट्स को मदद मिली है, उसमें पिछले आठ सालों से अक्षय कुमार अपनी जेब से पैसे डाल रहे हैं. इससे हमारे ग्रुप को काफी फायदा मिला है. कुछ केस हुए जहां स्टंटमैन की काम पर आने के दौरान रोड एक्सीडेंट में मौत हो गई. उनके परिवार वालों को इस पॉलिसी के जरिए 20 लाख रुपये की मदद मिली थी. अक्षय कुमार ने हमें ये पॉलिसी साल 2017 में गिफ्ट के तौर पर दी थी जिसके बाद ये हमारे लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हुआ.'

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button