Newsमध्य प्रदेश
अमित शाह से मुलाकात के बाद छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के विकास को लेकर बढ़ी उम्मीदें

छिंदवाड़ा – सांसद बंटी विवेक साहू ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की, जिसमें उन्होंने छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के विकास कार्यों पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और अमित शाह का आशीर्वाद और मार्गदर्शन प्राप्त किया।
मुलाकात के मुख्य बिंदु
सांसद बंटी विवेक साहू ने गृह मंत्री को छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी और उनसे सहयोग की अपेक्षा की।
उन्होंने कोरोना काल में बंद हुई दादाधाम एक्सप्रेस ट्रेन को फिर से शुरू करने की मांग की और छिंदवाड़ा से नरसिंहपुर और सागर होते हुए रेलवे लाइन बिछाई जाने की मांग रखी।
– स्वास्थ्य शिविर: सांसद बंटी विवेक साहू ने छिंदवाड़ा में 100 दिवसीय स्वास्थ्य शिविर की जानकारी दी, जो प्रधानमंत्री के जन्मदिन से प्रारंभ हुआ था।
– कोयला खदानें: छिंदवाड़ा जिले में 22 लाख टन कोयले के भंडार का पता चला है, जिससे क्षेत्र के विकास को और बल मिलेगा।
आगे की संभावनाएं
सांसद बंटी विवेक साहू की केंद्रीय मंत्रियों से लगातार मुलाकात और विकास कार्यों पर चर्चा से छिंदवाड़ा और पांढुर्णा के विकास को नई गति मिल रही है। गृह मंत्री अमित शाह ने भी सांसद साहू द्वारा बताए गए मुद्दों पर गंभीरता से चर्चा करते हुए हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है। इससे दोनों जिलों में कई विकास कार्य होने की संभावना बढ़ गई है।




