Newsमध्य प्रदेश

“एक पेड़ मां के नाम… आगे क्या हुआ? जानने के लिए पढ़ें”

छिंदवाड़ा में श्री विश्वकर्मा बढई समाज संगठन द्वारा आयोजित “एक पेड़ मां के नाम” कार्यक्रम के तहत गुरैया के मोक्षधाम में औषधि एवं फलदार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर समाज के पदाधिकारियों और सदस्यों ने पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर चर्चा की और पौधारोपण के माध्यम से समाज की जिम्मेदारी को दर्शाया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और समाज के जिला अध्यक्ष लेखराम विश्वकर्मा ने कहा कि आज जब पूरी दुनिया पर्यावरण संकट के दौर से गुजर रही है, मध्यप्रदेश शासन की “एक पेड़ मां के नाम” योजना एक प्रेरणा बनकर उभरी है। यह संदेश देती है कि जब शासन और समाज एक साथ चलें, जब आस्था और विज्ञान का संगम हो, तो असंभव भी संभव हो जाता है।
समाज के सचिव मुरलीधर विश्वकर्मा ने बताया कि समाज के सभी सदस्यों ने आज मोक्षधाम परिसर में पौधा लगाकर उसे संरक्षित करने का संकल्प भी लिया है। शरद राजोरिया और हरिराम मालवीय ने कहा कि बढ़ई समाज संगठन निरंतर इस तरह के जनहितैषी और पर्यावरण संरक्षण के कार्य करता है।
कार्यक्रम में लेखराम विश्वकर्मा, मुरलीधर विश्वकर्मा, हरिराम मालवीय, शरद राजोरिया, निरंजन विश्वकर्मा, रमेश विश्वकर्मा, चिरौंजी विश्वकर्मा, कृष्णा विश्वकर्मा, रविशंकर मालवीय, बलदेव विश्वकर्मा, सुनील विश्वकर्मा, डॉ. चंद्रकांत विश्वकर्मा, सतीश विश्वकर्मा, संदीप विश्वकर्मा और आकाश मालवीय सहित समाज के कई पदाधिकारी और सदस्य उपस्थित रहे और पौधारोपण में भाग लिया। सभी ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की और निरंजन विश्वकर्मा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button