Newsमध्य प्रदेशराजनीतिक
कांग्रेस में उभरा नया युवा नेता, संगठन में निभाएगा बड़ी भूमिका, पढ़े पूरी खबर

छिंदवाड़ा: जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश एवं वरिष्ठ नेताओं की अनुशंसा पर छिंदवाड़ा के युवा नेता वेदांत दुबे को शहर कांग्रेस कमेटी के सचिव पद पर नियुक्त किया गया है। पार्टी ने उनमें संगठनात्मक क्षमता और नेतृत्व कौशल को देखते हुए यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है।

यह नियुक्ति कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, सांसद नकुलनाथ, विधानसभा प्रभारी गोविंद राम, पर्यवेक्षक सोनू मागो की सहमति से की गई है।
पार्टी को उम्मीद है कि वेदांत दुबे अपने नए दायित्वों का कुशलता और निष्ठा के साथ निर्वहन करते हुए कांग्रेस संगठन को मजबूती और नई दिशा देने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
इस खबर के सामने आते ही वेदांत दुबे के समर्थकों में उत्साह की लहर दौड़ गई है।



