मध्य प्रदेशराज्य
साईं पादुका यात्रा में उमड़ा भक्तों का जनसैलाब, पादुका के दर्शन करने पहुंचे हजारों भक्त

सच्चिदानंद सेवा समिति, छिंदवाड़ा द्वारा 23 फरवरी, रविवार को आयोजित दिव्य श्री सांई चरण पादुका यात्रा एवं संत समागम का कार्यक्रम भव्यता और आध्यात्मिक उल्लास के साथ संपन्न हो गया.यह आयोजन समिति की स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया था, जिसमें हजारों सांई भक्तों ने श्रद्धा और उत्साह के साथ भाग लिया.

समिति के कार्यक्रम सचिव आनंद बक्षी ने बताया कि 23 फरवरी की प्रातः 10 बजे मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र सीमा स्थित बनगाँव (पांढुर्णा) में श्री नंद कुमार निमोणकर (नानासाहब निमोणकर की चौथी पीढ़ी), विद्वान आचार्य प्रवीणनाथ पान्से महाराज, शांतनु निमोणकर सहित गणमान्य अतिथियों ने पादुका यात्रा का शुभारंभ किया.
इस दिव्य यात्रा के पांढुर्णा शहर में प्रवेश पर विधायक निलेश ऊईके, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप घाटोड़े, उज्ज्वल सिंह चौहान, जनपद अध्यक्ष श्रीमती लता तुड़मान, जयंत घोड़े सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों ने पादुका यात्रा का भव्य स्वागत किया.
तत्पश्चात पीपला नारायणवार में कैलाश चौधरी, विजय चौधरी,अशोक चौधरी समेत समस्त नगरवासियों ने यात्रा पर पुष्पवर्षा कर भजन-कीर्तन के साथ स्वागत किया. यात्रा के सौसर पहुँचने पर विधायक विजय चौरे, राजेंद्र यमदे, सुनील भांगे और स्थानीय नागरिकों ने पादुका का स्वागत किया. सौसर में सैकड़ों भक्तों की उपस्थिति में चरण पादुका को सौसर स्थित श्री शिर्डी साई मंदिर में ले जाया गया, जहाँ मंदिर समिति के सभी सदस्य मौजूद रहे.
यात्रा के उमरानाला आगमन पर में पूर्व मंत्री नानभाऊ महोड़ और गिरीश घटकड़े समेत समस्त भक्त समुदाय ने यात्रा का उत्साहपूर्वक स्वागत किया. यात्रा के मार्ग पर जगह जगह भक्तों ने रंगोली, पुष्पवर्षा और भजन-कीर्तन के साथ पादुका का स्वागत किया.
यात्रा के छिंदवाड़ा शहर आगमन पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे,आशीष त्रिपाठी, पप्पू यादव, जय सक्सेना, मेसी राजपूत जी ने यात्रा का स्वागत किया.
संध्या 4:00 बजे यात्रा श्री शिर्डी सांई मंदिर विवेकानंद कालोनी, छिंदवाड़ा पहुँची जहाँ समिति के अध्यक्ष श्री एस.वी. पुराणिक एवं सचिव श्री अवधूत मोहगाँवकर जी ने पादुका का पूजन अर्चन किया.
साईं मंदिर में बाबा की पवित्र चरण पादुका के दर्शन के लिए भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं.
रात्रि 11:30 बजे तक चले दर्शन कार्यक्रम में स्थानीय नागरिकों के साथ-साथ दूरदराज से आए श्रद्धालुओं ने बाबा की चरण पादुका के दर्शन किए .
समिति कार्यक्रम सचिव श्री आनंद बक्षी ने कहा, “यह यात्रा सांई भक्तों की अटूट आस्था और सामूहिक सहयोग का प्रतीक थी. बाबा के चरणों की यह पादुका न केवल एक पवित्र यात्रा थी, बल्कि समाज में सद्भाव और आपसी भाईचारे का संदेश भी लेकर आई.
सच्चिदानंद सेवा समिति के अध्यक्ष श्री एस.वी. पुराणिक, सचिव अवधूत मोहगाँवकर, देवराव उपासे, विजेंद्र तिवारी, धर्मेंद्र भार्गव, शिव माटे, नोखेलाल चौरसिया, मनोज बाघमारे, वीरेंद्र अलडक एवं नीरज डोले ने सफल आयोजन के लिए सभी भक्तों, स्वयंसेवकों और प्रशासनिक सहयोगियों का आभार व्यक्त किया.