Newsमध्य प्रदेशराज्य

वैश्य महासम्मेलन छिंदवाड़ा की युवा इकाई ने 22 यूनिट किया रक्तदान

छिंदवाड़ा – वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश के संस्थापक श्रद्धेय नारायणप्रसादजी गुप्ता “नानाजी” की पुण्यस्मृति में प्रतिवर्ष उनकी पुण्यतिथि 8 फरवरी को पूरे प्रदेश में वैश्य महासम्मेलन म.प्र. द्वारा संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाता है और इस दिन युवा इकाई द्वारा रक्तदान वैश्य महासम्मेलन छिंदवाड़ा की युवा इकाई ने 22 यूनिट किया रक्तदानशिविर का वैश्य महासम्मेलन छिंदवाड़ा की युवा इकाई ने 22 यूनिट किया रक्तदानआयोजन किया जाता है. युवा इकाई छिंदवाड़ा संभाग के अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि वैश्य मवैश्य महासम्मेलन छिंदवाड़ा की युवावैश्य महासम्मेलन छिंदवाड़ा की युवा इकाई ने 22 यूनिट किया रक्तदान इकाई ने 22 यूनिट किया रक्तदानवैश्य महासम्मेलन छिंदवाड़ा की युवा इकाई ने 22 यूनिट किया रक्तदानहासम्मेलन के संस्थापक अध्यक्ष उमाशंकरजी गुप्ता, नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष सुधीर अग्रवाल, युवा इकाई के प्रदेश अध्यक्ष विकास डागा, प्रदेश महामंत्री विजय झांझरी के मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन स्थानीय जिला चिकित्सालय में किया गया जिसमें 22 यूनिट रक्तदान किया गया.रक्तदान करने वालो में संभागीय अध्यक्ष धर्मेंद्र साहू, नितिन जैन नाना, पंकज साहू, शैलेन्द्र जैन एम. आर. , संदीप बाघरेचा, विवेक साहू, संयम झांझरी, अंकेश साहू, विवेकराज जैन, मनमोहन चांडक,  राजकुमार साहू, अनुभव जैन, गगन साहू, प्रवीण जैन, चंदन साहू, आकाश गुप्ता,  ओमप्रकाश साहू, अजयकुमार जैन, संजय साहू, अभिनव जैन, महेंद्र यादव, दिनेश्वर बरमैया द्वारा रक्तदान किया गया.
वैश्य महासम्मेलन म.प्र. के प्रदेश मंत्री रमेश जाख़ोटिया, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नीरज भारद्वाज , विकास वात्सल्य, कुंज राठी, अजय चौरसिया पिंटू आदि पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.
संदीप बाघरेचा ने किया 124वीं बार रक्तदान
युवा इकाई के तहसील अध्यक्ष पंकज साहू ने बताया कि शहर के प्रसिद्ध दवा व्यवसायी संदीप बाघरेचा ने 124 वीं बार रक्तदान किया इस कारण वैश्य महासम्मेलन म.प्र. के प्रदेश महा विजय झांझरी ने पुष्पहार से उनका स्वागत भी किया.
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button