Newsमध्य प्रदेश
ये माई बाप हैं हमारी…ये झूठ नहीं बोलेंगे”—सांसद बंटी साहू ने दी पुलिस को सख्त चेतावनी, अवैध शराब बिक्री पर पुलिस को मंच से फटकार

छिंदवाड़ा के मोहखेड़ ब्लॉक के ग्राम बड़गोनाजोशी में विकास कार्यों के भूमि पूजन कार्यक्रम के बाद सभा के दौरान शनिवार को जब छिंदवाड़ा सांसद बंटी विवेक साहू ने गांव में चल रही कथित अवैध शराब बिक्री को लेकर पुलिस को सरेआम फटकार लगा दी।सभा में मौजूद ग्रामीणों ने जब अवैध रूप से बिक रही शराब की शिकायत की तो सांसद साहू ने तुरंत मंच से ही पुलिस अधिकारी को बुलाने के निर्देश दिए। कुछ ही देर में उमरानाला चौकी प्रभारी पारसनाथ आर्मो मंच के पास पहुंचे। ग्रामीणों की शिकायतें सुनकर सांसद साहू ने कड़े शब्दों में पूछा—“गांव वाले परेशान हैं, शिकायत कर रहे हैं… अभी भी शराब बिक रही है या नहीं? बताइए!”इस पर ग्रामीणों ने एक सुर में जवाब दिया— “हाँ, बिक रही है!” चौकी प्रभारी ने सफाई देते हुए कहा कि निरंतर कार्रवाई की जा रही है और आगे भी जारी रहेगी। लेकिन जब सांसद ने जनता से पूछा कि क्या कार्रवाई हुई है? तो भीड़ से जवाब आया— “नहीं!”इसके बाद सांसद ने सख्त लहजे में चौकी प्रभारी से दोबारा पूछा—“इस गांव में क्या कार्रवाई हुई है? ये जनता झूठ नहीं बोलती।ये हमारी माई बाप है, कब होगी कार्रवाई?”चौकी प्रभारी ने आश्वासन देते हुए कहा—“आज से ही ग्राम में कार्रवाई करेंगे।”इस पर सांसद साहू ने स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा—“आज से ही कार्रवाई करो। जब मैं दोबारा आऊं, शराब को लेकर शिकायत नहीं आनी चाहिए।”ग्रामीणों के बीच दिये गए इस सख्त संदेश ने कार्यक्रम स्थल का माहौल पूरी तरह बदल दिया और पुलिस पर तत्काल एक्शन का दबाव भी साफ दिखाई दिया।



