MD ड्रग्स की कर रहे थे सप्लाई लेकिन देहात पुलिस की जाल में फंस गए नागपुर के दो तस्कर

22 तारीख को थाना प्रभारी देहात गोविंद सिंह राजपूत को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक रोहना बायपास के पास स्कूटी पर खड़े होकर किसी ग्राहक को MD ड्रग्स बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों युवकों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान अतीक अहमद से 6.57 ग्राम और आदिल शेख से 7.05 ग्राम MD ड्रग्स बरामद हुई, जिन्हें पन्नियों में छिपाकर रखा गया था। दोनों आरोपी नागपुर के गिट्टीखदान इलाके के रहने वाले हैं।
पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि वे नागपुर से MD ड्रग्स लाकर छिंदवाड़ा के विभिन्न इलाकों में सप्लाई करने आए थे। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि इस काम में सिंगोडी निवासी नौसाद शेख और नागपुर का एक व्यापारी, जो उन्हें माल उपलब्ध कराता था, शामिल हैं। ये दोनों फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश में देहात पुलिस की विशेष टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशीष खरे ने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक नशे की सप्लाई चेन का हिस्सा हैं और इनके जरिए पुलिस सप्लायरों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा कि छिंदवाड़ा में ड्रग्स किन-किन तक पहुंच रही थी, कौन लोग इसे खरीदते थे और स्थानीय स्तर पर नेटवर्क कैसे काम कर रहा था— इस पर भी गहराई से जांच जारी है। एएसपी ने स्पष्ट किया कि नशे के व्यापार में शामिल किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और आने वाले दिनों में और सख्त कार्रवाई की जाएगी।
देहात पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई ने न केवल एक सक्रिय सप्लाई चेन का भंडाफोड़ किया है, बल्कि शहर में फैल रहे नशे के जाल को लेकर कई अहम सुराग भी पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस पूरे गैंग को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और नशे के अवैध व्यापार पर पूरी तरह लगाम लगाई जाएगी।



