Newsमध्य प्रदेश

अवैध हथियारों के नेटवर्क पर छिंदवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्यवाही — रोहना बायपास से पिस्टल समेत युवक गिरफ्तार, तस्करी का बड़ा खुलासा

छिंदवाड़ा में बढ़ती अवैध हथियार तस्करी पर रोक लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत देहात पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशन और एएसपी आशीष खरे के मार्गदर्शन में बनाई गई टीम ने शनिवार को रोहना बायपास पर दबिश देकर एक युवक को पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया। पूछताछ में खुलासा हुआ कि हथियारों की यह सप्लाई चैन शहर से लेकर खरगोन तक फैली है।

रोहना बायपास पर युवक हथियार बेचने की फिराक में था

थाना प्रभारी देहात निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत को 19/11/25 को सूचना मिली थी कि एक युवक रोहना बायपास पर देशी पिस्टल बेचने की कोशिश कर रहा है। सूचना मिलते ही निरीक्षक राजपूत ने तत्काल एक विशेष टीम गठित कर मौके पर भेजा।

पुलिस टीम ने घेराबंदी की और मौके से अंकित झिनझोनकर (उम्र 23 वर्ष, निवासी मऊ, थाना मोहखेड़) को धर दबोचा। तलाशी में उसके पास से एक देशी पिस्टल बरामद की गई।

पूछताछ में सामने आया हथियार सप्लाई का पूरा खेल

गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में अंकित ने बताया कि यह पिस्टल उसे हर्ष उर्फ अनुराग तिवारी (उम्र 23 वर्ष, निवासी पंचशील कॉलोनी) ने बेची थी। हर्ष ने यह हथियार नागपुर रोड क्षेत्र में 18,000 रुपये में बेचा था, जिसकी रकम अंकित ने अपनी स्कॉलरशिप से चुकाई थी।

इसके बाद पुलिस ने हर्ष को भी गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में हर्ष ने खुलासा किया कि वह पहले से अवैध हथियार तस्करी में लिप्त है। उसे यह पिस्टल रिंग रोड पर खरगोन से आए एक सप्लायर ने 15,000 रुपये में बेची थी।

दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया

देहात पुलिस ने दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश कर दिया है। पुलिस अब हथियार सप्लाई नेटवर्क के पीछे मौजूद अन्य व्यक्तियों की तलाश में लग गई है।

कार्रवाई में इनका रहा अहम योगदान

  • निरीक्षक गोविंद सिंह राजपूत
  • सउनि संदीप सिंह राजपूत
  • आरक्षक 779 सौरभ बघेल
  • आरक्षक 414 बृजेश पाल
  • सायबर सेल प्रआर 811 नितिन
  • आरक्षक 842 आदित्य

अवैध हथियार तस्करी पर प्रभावी नियंत्रण के लिए संचालित इस सफल कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने टीम को पुरस्कृत करने की घोषणा की है।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button