Newsमध्य प्रदेश

निर्मल पब्लिक स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में झलका तारों और आकाशगंगाओं का अद्भुत संसार!

छिंदवाड़ा/नागपुर रोड स्थित निर्मल पब्लिक स्कूल के छात्राओं को इंदौर चिल्ड्रन साइंस सेंटर ने चांद तारे नक्षत्र राशि आकाशगंनिर्मल पब्लिक स्कूल की विज्ञान प्रदर्शनी में झलका तारों और आकाशगंगाओं का अद्भुत संसार!गा तारामंडल से रूबरू कराया गया ।

संस्था प्रमुख डॉ योगेश सिंह सिसोदिया प्राचार्य द्वारा बताया गया कि चिल्ड्रन साइंस सेंटर इंदौर के राजेंद्र सिंह,सुनील सिंह, प्यारेलाल धुर्वे, दीपक राठौड़, श्रीमती रोशनी राठौर ने मैजिक शो दिखाते हुए विद्यार्थी को मनोरंजन के साथ ज्ञानवर्धन किया। विद्यार्थियों ने विज्ञान बस में रखे विज्ञान मॉडल जैसे माइक्रो एंपियर फ्रॉम टच, मंगलयान मॉडल व डिस्प्ले, सिक्कों का संग्रह, विभिन्न प्रकार की लकडीयों धातुओं व पत्थरों का संग्रह, जैव विविधता मॉडल, बिल्ली परिवार, कुत्ता परिवार, हिरण परिवार, विभिन्न पक्षी, सांपों के मॉडल, न्यूटन के तीसरे नियम का मॉडल, लैविटेशन टॉप, ऑप्टिकल फाइबर, हवा में तैरता ग्लोब, टेस्ला कॉइल, स्ट्रोक बोस्कोप, स्टीम इंजन, एड्डी करंट, बरनौली सिद्धांत मॉडल, विद्युत विभवांतर मॉडल, पुली मॉडल, सौर मॉडल, चंद्रयान थर्ड विक्रम लेंडर रोवर, आदित्य एवं १ सूर्य का मॉडल सन, एलडीआर लाइट डिपेंड रेजिस्ट्रेशन, आदि।

दो-तीन लाइन में ज्यादा बड़ा नहीं है चलित विज्ञान प्रदर्शनी में राजेंद्र सिंह और सुनील सिंह ने बताया कि आजकल विद्यार्थी उच्च शिक्षा लेकर डॉक्टर व इंजीनियर बनने में विशेष रूचि रखते हैं यही कारण है कि हमारे देश में गिनती के वैज्ञानिक ही सामने आए हैं यात्रा का उद्देश्य बच्चों को वैज्ञानिक बनने की लालसा पैदा करना व इस संबंध में उनकी सोच को विकसित करना है विद्यार्थियों को यहां लगता है कि किसी भी विषय में वैज्ञानिक बने बहुत मुश्किल काम है पर ऐसा भी हुआ है कि मॉडलों को सराय गया है और उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शोध के लिए आमंत्रित किया गया है यह यात्रा आज निर्मल पब्लिक स्कूल से प्रारंभ की गई है ।

जिसमें (१)आराध्या जैन कक्षा 9वी की छात्रा ने बताया कि प्रदर्शनी में विज्ञान के चलत मॉडल देखकर हमें प्रैक्टिकल रूप से विज्ञान के प्रति रुचि उत्पन्न पैदा हुई है।

(२) रेचल लाल कक्षा 9वी की छात्रा ने बताया कि तारामंडल को हमने करीब से जाना।
(३) प्रवीर सांदेलिया छात्र ने बताया कि फार्म टच जो मॉडल हमने पहली बार नाम सुना उसके बारे में हमको पूरी जानकारी मिली ‌।
(४) आरुष मालवीय छात्र ने बताया कि न्यूटन के तीसरे नियम के बारे में बच्चों को जानकारी दी।
(५) अनम ठाकुर छात्रा ने बताया कि चंद्रयान थर्ड विक्रम लैंडर रोवर के बारे में जानकारी दी।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button