Newsमध्य प्रदेश
नगर निगम को विकसित और आदर्श नगर निगम बनाने के लिए हम कृत संकल्पित हैं-शेषराव यादव

छिंदवाड़ा- जिला भाजपा कार्यालय में आज नगर निगम सभापति एवं पार्षदों ने जिला अध्यक्ष का ज़ोरदार स्वागत किया .

भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने नगर निगम सभापतियों और पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में छिंदवाड़ा ने अभूतपूर्व विकास किया और आगे भी अनवरत विकास जारी रहेगा. श्री यादव ने कहा कि हम नगर निगम क्षेत्र का समग्र विकास करने का हमने संकल्प लिया हैं. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार छिंदवाड़ा की जनता भाजपा पर भरोसा करती है, हम उस भरोसे को किसी भी स्थित में टूटने नहीं देंगे. भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि छिंदवाड़ा नगर निगम को हम विकसित और आदर्श नगर निगम बनाने के हम कृत संकल्पित हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा की विकासवादी सोच और अंत्योदय से संकल्प से छिंदवाड़ा विकास के नित नए आयाम गढ़ रहा है और यह आगे भी निरंतर जारी रहेगा.

इस अवसर पर विजय झांझरी, संजय सक्सेना, वरिष्ठ नेता विजय पांडे, महापौर विक्रम अहाके, दिवाकर सदारंग, श्रीमती गरिमा दामोदर, जगेन्द्र अल्डक, अभिलाष गोहर, संजीव रंगू यादव, मनोज सक्सेना, प्रमोद शर्मा, चन्द्रभान देवरे, रामकृष्ण शर्मा, भूरा भावरकर, जगदीश गोदरे, सुरेश उईके, संदीप सिंह चौहान, राजेश मोखलगाय, राहुल उईके, भरत घई, राजेश बैस, दिनेश मालवी, मनोज चौरे, रोहित पोफली, अमित माहोरे प्रतीक दामोदर, दीपक कोल्हे, दिन्शु यादव, इन्द्रजीत सिंह बैस, नीरज भारद्वाज, नितेश पटेल, विजय नामदेव, राजकुमार गोनेकर उपस्थित रहे.