Newsमध्य प्रदेश
नागपुर में इलाज के दौरान एक ओर बच्ची की मौत, जहरीले कफ सिरप से छिंदवाड़ा में अब तक 22 बच्चों की गई जान


अंबिका छिंदवाड़ा जिले के ग्राम पिंडरई की रहने वाली थी। उसके पिता श्रीपाल विश्वकर्मा ने बच्ची की बिगड़ती हालत को देखते हुए उसे तुरंत नागपुर लाया था, लेकिन जहरीली दवा का असर इतना गहरा था कि वो बच नहीं सकी। यह घटना पूरे जिले के लिए एक और गहरा सदमा बनकर आई है, क्योंकि छिंदवाड़ा में इस कफ सिरप से जान गंवाने वाले बच्चों की संख्या अब बढ़कर 22 हो गई है।
छिंदवाड़ा के अपर कलेक्टर धीरेन्द्र सिंह ने अंबिका की मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि यह घटना बेहद दुखद है। उन्होंने कहा कि अंबिका की मौत की जानकारी आज सुबह मिली। फिलहाल छिंदवाड़ा और बैतूल से दो बच्चे इसी कारण नागपुर में भर्ती हैं ।