Newsमध्य प्रदेशराजनीतिक

आदिवासी अंचल के सैकड़ों युवाओं ने थामा भाजपा का दामन

छिंदवाड़ा- एकात्म मानववाद के प्रणेता पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर चौरई विधानसभा क्षेत्र के खमारपानी मंडल अंतर्गत ग्राम घाटकामठा, धौलपुर, बड़कुही, पिलकापार सहित कई गांवों के सैकड़ों आदिवासी युवाओं और कार्यकर्ताओं ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

भाजपा जिला कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, पूर्व विधायक पं. रमेश दुबे, पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष प्रियवर सिंह ठाकुर, मंडल अध्यक्ष गोपाल कवरेती व नपा उपाध्यक्ष मंगलेश दुबे ने सभी का तिलक लगाकर, भगवा गमछा पहनाकर स्वागत किया।

इस दौरान कांग्रेस व गोंडवाना गणतंत्र पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल होने वालों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मोहन यादव की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर पार्टी जॉइन की।

जिलाध्यक्ष शेषराव यादव ने कहा कि लाड़ली बहना योजनापीएम जनमन योजना और किसान सम्मान निधि जैसी योजनाएं आदिवासी समाज को सशक्त कर रही हैं, जिसके चलते बड़ी संख्या में लोग भाजपा से जुड़ रहे हैं।

इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष पं. रमेश दुबे ने कहा कि “दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती पर अंतिम पंक्ति का व्यक्ति भाजपा से जुड़ रहा है, यही हमारी विचारधारा की सफलता है।”

पार्टी में शामिल कराने में प्रहलाद साहूमहिलाल धुर्वेनंदकिशोर साहूसुरेश परतेतीपवन पराड़करसंतोष भलावीराजू साहूरामचरण साहूसत्यम उमरेठे की अहम भूमिका रही।

यह शामिल हुए:
रामेश्वर परतेतीतुलसीराम कवरेतीज्ञानेश्वर मरावीकिशन सीलूगौतम कवरेतीचंद्रशेखर राउतप्रवीण सरयामरविन्द्र कामदाप्रदीप सीलूरविन्द्र इवनातीअवसीद इवनातीमोहन इवनातीरोहन आहकेरामदास कुमरेझाड़ू कुमरेदीपक इवनातीमेरसिंग इवनातीवासुदेव परतेतीअरुण परतेतीसुरेन्द्र सलामेशैलेन्द्र इवनातीसुनील उमरेड़ेसुभाष बरकडेसालकराम कुड़ापेसुदामा धुर्वेसुखदास उईकेगोपीचंद उईकेजगदीश उईकेसुखराम उईकेराजकुमार कुड़ापेसंदेश कुड़ापेकपूरदास इवनातीमानिक सराठेजसपाल मर्सकोलेविजय सराठेरामलाल कुड़ापेशशि मर्सकोलेशनील धुर्वेबलवान शाह उईकेअतरलाल इनवाती

ये रहे उपस्थित:
विजय पांडेकमलेश उईकेअजय सक्सेनायोगेन्द्र राणाभारत घईधर्मेंद्र मिगलानीदिवाकर सदारंगसंजय पटेलसंदीप चौहानविजेंद्र दीक्षितअनिल कुर्मीघनश्याम पवाररजत वानखेड़ेबबलू आरगुडेरविन्द्र आरगुडेजयपाल सरयाममोनू पवार सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button