जिला जेल से भागने की कोशिश, कैदी को दीवार फांदते ही धर दबोचा

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिला जेल में मंगलवार दोपहर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब एक बंदी जेल की दीवार फांदकर भागने की कोशिश किया। हालांकि, जेल गार्ड और स्थानीय युवाओं की सतर्कता से कैदी को समय रहते पकड़ लिया गया।
जानकारी के अनुसार, आसिफ पिता नाजिर, जो कि धारा 103 बीएनएस के तहत जेल में बंद है, ने जेल की दीवार की ओर से भागने का प्रयास किया। वह दीवार फांदकर नीचे कूद गया था, लेकिन वहां मौजूद कुछ युवाओं ने उसे पकड़ लिया। इसी दौरान पीछा करते हुए जेल गार्ड भी मौके पर पहुंचे और कैदी को दबोच लिया।
जेलर प्रतीक जैन ने बताया कि, “थोड़ी देर पहले एक बंदी को दीवार पर चढ़ते हुए देखा गया। गार्ड तत्काल हरकत में आए और उसे जेल परिसर के बाहर ही पकड़ लिया गया। जिस जगह से बंदी ने भागने की कोशिश की, वह जेल की पुरानी दीवार है, जिसकी ऊंचाई कम है और कैदी की लंबाई अधिक थी। इसी का फायदा उठाकर वह दीवार पर चढ़ गया था।”
उन्होंने बताया कि पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में देख लिया था, जिसके आधार पर तत्काल कार्रवाई की गई। दीवार की ऊंचाई बढ़ाने के लिए PWD से बातचीत की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।



