“फ्री पेट्रोल की जिद में मारपीट, फिर पकड़े गए — पुलिस ने बीच सड़क निकाला जुलूस

छिंदवाड़ा – जिले के चौरई में रविवार रात एक पेट्रोल पंप पर हुई मारपीट की घटना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। फ्री में पेट्रोल न मिलने से बौखलाए चार युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मचारी से मारपीट की, जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायालय में पेश करने के दौरान पैदल जुलूस निकाला।
घटना चौरई के ॐ साईं पेट्रोल पंप की है, जहां देर रात चार युवक पहुंचे और फ्री में पेट्रोल देने की मांग की। जब कर्मचारी ने स्पष्ट किया कि वह केवल नौकरी करता है और मुफ्त में पेट्रोल नहीं दे सकता, तो आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर दी। पीड़ित कर्मचारी ने तुरंत चौरई थाने में शिकायत दर्ज कराई।

चौरई थाना प्रभारी गणपत युईके ने बताया कि चारों आरोपियों में भूरा उर्फ़ रुपेश पवार, आशीष सनकत, आकाश सनकत और मुन्ना उर्फ़ अतिशय जैन के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। इनमें से एक आरोपी चौरई क्षेत्र का सूचीबद्ध बदमाश है।
थाना प्रभारी के अनुसार, सभी आरोपियों को रात में ही गिरफ्तार कर लिया गया था। सोमवार को जब उन्हें न्यायालय ले जाया जा रहा था, तब पुलिस वाहन में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके चलते चारों आरोपियों को वाहन से उतारकर पैदल कोर्ट ले जाया गया। इस दौरान चौराहों पर लोगों की भीड़ जमा हो गई और पूरे घटनाक्रम की चर्चा क्षेत्रभर में फैल गई।

पुलिस की तत्परता और कार्रवाई से स्थानीय लोगों में संतोष का माहौल है, वहीं इस घटना को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। मामला फिलहाल न्यायिक प्रक्रिया में है ।



