Newsमध्य प्रदेश

श्रावण में शिवमय हुआ छिंदवाड़ा: 27 जुलाई से दशहरा मैदान में श्री शिव महापुराण कथा का दिव्य आयोजन, श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर से निकलेगी भव्य कलश यात्रा

छिंदवाड़ा- श्रावण मास की पावन माह में छिंदवाड़ा एक बार फिर आस्था, भक्ति और आध्यात्मिक चेतना से भरने जा रहा है। नगर के दशहरा मैदान में 27 जुलाई से 4 अगस्त 2025 तक नव दिवसीय संगीतमय श्री शिव महापुराण कथा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का उद्देश्य माँ नर्मदा के जल से पार्थिव शिवलिंग निर्माण और शिव महिमा के प्रसार के साथ जनमानस को धर्म और संस्कृति से जोड़ना है।

इस आयोजन की विशेषता यह है कि प्रत्येक दिन प्रातः 9 बजे माँ नर्मदा जल से पार्थिव शिवलिंग निर्माण होगा, जो शिवभक्तों को अद्भुत आध्यात्मिक अनुभव देगा। प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सुप्रसिद्ध कथा वाचक पं. श्रवण कृष्ण शर्मा जी अपनी भावपूर्ण वाणी में संगीतमय शैली से श्री शिव महापुराण कथा का रसपान कराएंगे।

27 जुलाई को कार्यक्रम की शुरुआत जल-कलश यात्रा से होगी, जो पंचमुखी हनुमान मंदिर से दोपहर 12 बजे रवाना होकर आयोजन स्थल तक पहुंचेगी। इसके पश्चात प्रतिदिन शिव के विविध स्वरूपों, विवाह, अवतारों, ज्योतिर्लिंगों और महिमा की कथाएँ प्रस्तुत की जाएंगी। समापन दिवस 4 अगस्त को पूर्णाहुति एवं विशाल भंडारे के साथ होगा, और 5 अगस्त को पार्थिव शिवलिंगों की भव्य विसर्जन यात्रा निकाली जाएगी।

पूरे आयोजन के दौरान श्रद्धालुओं के लिए शुद्ध जल, प्रसादी, पांडाल में बैठने की उत्तम व्यवस्था, स्वास्थ्य सेवाएँ और वाहन पार्किंग की सुविधाएँ उपलब्ध रहेंगी। आयोजन समिति ने समस्त नगरवासियों, श्रद्धालुओं और धर्मप्रेमियों से अनुरोध किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में पधारकर इस अद्वितीय कथा महोत्सव में भाग लें और भगवान शिव की कृपा प्राप्त करें।

यह आयोजन केवल धार्मिक अनुष्ठान भर नहीं, बल्कि समाज को एक सूत्र में बाँधने वाला पुण्य पर्व है, जो भक्ति और संस्कृति का जीवंत उदाहरण बनेगा। छिंदवाड़ा का यह श्रावण मेला निश्चित ही हर श्रद्धालु के मन को शिवमय बना देगा।

“श्रवण करें शिव महिमा की कथा, करें शिवलिंग निर्माण और जीवन को करें शिव भाव से पूरित — पधारें, पुण्य कमाएं और शिवत्व को अनुभव करें।”

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button