पांढुर्णा में हरदा कांड की जांच और दोषियों पर कार्रवाई की मांग को लेकर करणी सेना सौंपा ज्ञापन

पांढुर्णा – करणी सेना ने मध्य प्रदेश के हरदा में हुए कांड की जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई करने की मांग को लेकर पांढुरना में राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। इस दौरान करणी सेना के जिला अध्यक्ष उदय सिंह ठाकुर अपने काफिले के साथ पांढुरना पहुंचे।
ज्ञापन देने के लिए हुई भीड़
ज्ञापन देने के लिए सौसर, पांढुरना, पीपला नारायण, बेलोना, हिवरा, उमरी, पंडरी, खैरी और अन्य कई जगहों से लोग एकत्रित हुए। सभी ने हर्दा कांड की जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की।
प्रशासन पर लगाए आरोप
करणी सेना का आरोप है कि हरदा प्रशासन ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन को बेकाबू करने के लिए लाठियां चलाईं और पानी के टैंकर और आंसू गैस जैसे हथकंडे अपनाए।
महत्वपूर्ण मांगें
– हरदा कांड की निष्पक्ष जांच कर दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।
– प्रशासनिक अधिकारियों की भूमिका की जांच की जाए और दोषियों को बख्शा न जाए।