टीम में वापसी से पहले सोचें पंत! शास्त्री ने जताई चिंता चौथे टेस्ट को लेकर

नई दिल्ली
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे मैच में टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत चोटिल हो गए थे। उन्हें बाएं हाथ में गेंद लगी थी और चोट की वजह से काफी दर्द में दिखे। मैच में बल्लेबाजी करते समय भी उनके हाथ में कई बार गेंद लगी। चौथे टेस्ट में ऋषभ पंत के खेलने को लेकर संशय बरकरार है। भारत के सहायक कोच रेयान टेन डोएशे को उम्मीद है कि मैनचेस्टर में ट्रेनिंग के दौरान तक पंत बैटिंग के लिए फिट हो सकते हैं। हालांकि भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि अगर ऋषभ पंत मैनचेस्टर में होने वाले मुकाबले में विकेटकीपिंग के लिए फिट नहीं हो तो उन्हें ये मैच नहीं खेलना चाहिए।
भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही है। ऐसे में चौथा मैच सीरीज के निर्णय के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण है। रवि शास्त्री का मानना है कि अगर ऋषभ पंत खेलते हैं तो उनकी चोट गंभीर हो सकती है। पंत को चौथे मैच में आराम करना चाहिए और ओवल में होने वाले आखिरी मैच के लिए तैयार रहना चाहिए। पंत तीसरे टेस्ट में चोट लगने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन काफी दर्द में दिखे और कई गेंदों उनके ग्लव्स पर आकर भी लगी थी।
रवि शास्त्री ने आईसीसी से कहा, ''उसे फील्डिंग करनी होगी और अगर वह ऐसा करता है तो दिक्कतें बढ़ेंगी। गल्व्स के साथ कम से कम कुछ सुरक्षा तो है। लेकिन बिना गल्व्स के अगर उन्हें वहां कोई चीज लगती है तो ये अच्छा नहीं होगा। इससे चोट और गहरा होगा। उसे विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी दोनों करनी होगी। वह दोनों में से एक नहीं कर सकता। अगर फ्रैक्चर है, तो उसे आराम करना चाहिए और ओवल के लिए तैयार होना चाहिए। लेकिन अगर नहीं, तो उसके पास ठीक होने के लिए लगभग नौ दिन हैं।"
भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत इंग्लैंड के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया थआ। पहली पारी में उन्होंने 178 गेंद में 134 और दूसरी पारी में 140 गेंद में 118 रन की पारी खेली थी।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने गुरुवार को ट्रेनिंग नहीं की, लेकिन टीम के साथ बेकेनहैम गए। डोएशे ने कहा, ‘‘तीसरे टेस्ट में उन्होंने काफी दर्द के साथ बल्लेबाजी की और हम उस स्थिति से दोबारा नहीं गुजरना चाहते जहां हमें पारी के बीच में विकेटकीपर बदलना पड़े। उन्होंने आज आराम किया। हम बस उन्हें यथासंभव आराम देने की कोशिश कर रहे हैं और उम्मीद है कि वह मैनचेस्टर में पहले ट्रेनिंग सत्र में खेलने के लिए पूरी तरह तैयार होंगे। कीपिंग करना निश्चित रूप से इस प्रक्रिया का आखिरी चरण है। ’’