Newsमध्य प्रदेश

“ग्रामीणों के साथ विधायक का प्रदर्शन: प्रदूषण के खिलाफ एकजुट”

समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नेशनल हाईवे जाम करने की चेतावनी दी गई

पांढुर्णा – औद्योगिक क्षेत्र बोरगांव-खैरी तायगांव में स्थित गुलशन पॉलीऑल्स लिमिटेड के समक्ष क्षेत्रीय विधायक विजय चौरे ने लगभग 5 घंटे तक धरना दिया। उन्होंने ग्राम कबर पिपला, सावंगा, ब्राम्हण पिपला, तिनखेड़ा आदि ग्रामों के ग्रामीणों और महिलाओं के साथ मिलकर औद्योगिक इकाइयों द्वारा छोड़े जा रहे प्रदूषित जल और दुर्गंध की समस्या के निवारण के लिए शासन-प्रशासन और कंपनियों के खिलाफ नारेबाजी की।

विधायक विजय चौरे ने कहा कि एथेनॉल की कंपनियां नदी नालों में जहर घोल रही हैं और इससे लोगों को सांस की बीमारियां हो रही हैं और पशु मर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर 7-8 दिनों के भीतर कंपनियों द्वारा पुनः नाले में प्रदूषित पानी छोड़ा जाता है तो सभी ग्रामीणजनों के साथ रेमंड चौक पर नेशनल हाईवे जाम करेंगे।
धरना प्रदर्शन के दौरान अधिकारियों और कंपनियों के प्रमुखों ने पानी फिल्टर प्लांट स्थापित करने और नाले में प्रदूषित पानी न छोड़ने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में ग्रामीणजन और समाजसेवी उपस्थित रहे।
मुख्य बिंदु:
– औद्योगिक इकाइयों द्वारा छोड़े जा रहे प्रदूषित जल और दुर्गंध की समस्या
– विधायक विजय चौरे ने 5 घंटे तक धरना दिया और शासन-प्रशासन और कंपनियों के खिलाफ नारेबाजी की
– अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो नेशनल हाईवे जाम करने की चेतावनी दी गई
– अधिकारियों और कंपनियों के प्रमुखों ने पानी फिल्टर प्लांट स्थापित करने का आश्वासन दिया
Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button