Newsमध्य प्रदेश
नकली नोट चलाने वाले दो आरोपी गिरफ्तार: पुलिस की बड़ी कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक पांढुर्णा सुन्दर सिंह कनेश के निर्देशन में सौंसर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को नकली नोट चलाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 21500 रुपये के नकली नोट और 2000 रुपये के असली नोट बरामद हुए हैं।
घटना का विवरण
दिनांक 19 अप्रैल 2025 को ग्राम रामाकोना में एक व्यक्ति द्वारा नकली नोट चलाने की घटना सामने आई थी। पीड़ित नारायण पिता नत्थू रूंघे ने थाना सौंसर में लिखित आवेदन दिया था कि एक व्यक्ति ने उन्हें 500 के 20 नोट देकर एक QR कोड में जमा करने को कहा था। जब नारायण ने नोटों को देखा तो उनमें से कुछ नोट नकली निकले। इसी तरह की एक और घटना आकाश पिता अरुण भक्ते के साथ हुई थी।
गिरफ्तार आरोपी
पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक अपचारी बालक है और दूसरा आदित्य पिता गोपाल दिहारे, उम्र 22 साल, निवासी खांडसिवनी, थाना सौंसर है। आदित्य के पास से नकली नोट, स्कूटी, कलर प्रिंटर और नोट छापने का कागज बरामद हुआ है।
पुलिस कार्यवाही
आवेदकों की सूचना पर अपराध पंजीबद्ध कर थाना प्रभारी सौंसर द्वारा नकली नोट चलाने वाले व्यक्ति की तलाश हेतु पुलिस टीम रवाना की गई। पुलिस ने निर्माणाधीन CM राइज स्कूल सौंसर के पास से एक अपचारी बालक और सिविल लाइन सौंसर में किराये के मकान से आदित्य पिता गोपाल दिहारे को गिरफ्तार किया।
जप्त सामग्री
– 21500 रुपये के नकली नोट (500 के 43 नोट)
– 1 स्कूटी (कीमत 70000 रुपये)
– 2000 रुपये के असली नोट (500 के 4 नोट)
– कलर प्रिंटर
– 2 बड़ी स्केल
– 1 चाकू
– नोट छापने का कागज
पुलिस टीम की भूमिका
थाना प्रभारी सौंसर निरीक्षक रूपलाल उईके, सउनि. कैलाश पवार, सउनि. जयवर्धन सिंह और अन्य पुलिस कर्मियों ने इस कार्रवाई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है, जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।



