Newsमध्य प्रदेश
आईपीएल सट्टेबाजी में छिंदवाड़ा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, सट्टेबाज गिरफ्तार

छिंदवाड़ा पुलिस ने आईपीएल सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक सट्टेबाज को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अजय पांडे के निर्देशानुसार जिले में अवैध सट्टेबाजी पर सख्त अभियान चलाया जा रहा है।
कोतवाली पुलिस को 25 मार्च 2025 की रात को मुखबिर से सूचना मिली कि छापाखाना निवासी यश गुप्ता अपने मोबाइल से आईपीएल क्रिकेट सट्टे की मास्टर आईडी के जरिए लोगों को सट्टा खिला रहा है। पुलिस ने यश गुप्ता के पास से आईफोन 13 प्रो, 5000 रुपये नकद और लाखों रुपये का ऑनलाइन हिसाब-किताब बरामद किया है।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसे यह मास्टर आईडी सौरभ प्रेमचंदानी द्वारा 3% कमीशन पर दी गई थी। पुलिस ने आरोपी यश गुप्ता के खिलाफ मध्य प्रदेश पब्लिक गैंबलिंग एक्ट की धारा 4(क) और धारा 49 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया है। इस मामले में मुख्य आरोपी सौरभ प्रेमचंदानी फरार है, जिसकी तलाश जारी है।
पुलिस अधीक्षक अजय पांडे ने कहा कि जिले में अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ लगातार सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।