धर्म ज्योतिष

29 मार्च को साल का पहला सूर्य ग्रहण, इन राशि वालों की खुलेंगी किस्मत

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य और चंद्र ग्रहण बहुत ही खास घटना मानी जाती है. इस दौरान किसी भी पूजा-पाठ जैसे शुभ कार्य तथा भोजन तक ग्रहण करने की मनाही होती है. साल का पहल चंद्र ग्रहण होली के अवसर पर लग चुका है वहीं साल का पहला सूर्य ग्रहण जल्दी ही लगने वाला है. ज्योतिष गणना के अनुसार, इस साल कुल चार बार ग्रहण लगेगा, जिसमें से दो सूर्य और दो चंद्र ग्रहण शामिल हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ग्रहों और नक्षत्रों के साथ ग्रहण का प्रभाव भी राशियों पर होता हैं. इस दौरान शनि देव भी गोचर कर मीन राशि में प्रवेश करेंगे. जिससे कुछ दुर्लभ और शुभ संयोग बनने वाले हैं. कई बार ग्रहण कुछ राशि वालों के लिए मुश्किलें बढ़नें वाला होता है. वहीं कुछ राशि वालों के ग्रहण की स्थिति किसी वरदान से कम नहीं होती है. तो आइए जान लेते है साल का यह पहला सूर्य ग्रहण किन राशि वालों से लकी होने वाला हैं. वहीं किसे परेशानियों का सामना करना पड़ेगा.

कब लगेगा साल का पहला सूर्य ग्रहण?
ज्योतिष गणना के अनुसार, साल 2025 का पहला सूर्य ग्रहण 29 मार्च यानी चैत्र माह की अमावस्या तिथि के दिन लगेगा, जिसकी शुरुआत दोपहर 2 बजकर 20 मिनट पर होगी. वहीं समापन शाम 6 बजकर 16 मिनट पर होगा. यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा, जिसके चलते सूतक काल भी मान्य नहीं होगा. वहीं सभी 12 राशियों पर इस प्रभाव पूर्ण रूप से देखने को मिलेगा.

इन राशि वालों के लिए लकी है सूर्य ग्रहण?
साल का पहला सूर्य ग्रहण मेष राशि वालों के लिए बहुत ही शुभ फालदायी साबित हो सकता है. इस राशि के जातकों को हर कार्य में सफलता हासिल हो सकती है. आमदनी में वृद्धि होगी. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. वाहन खरीदने की इच्छा पूरी हो सकती है. इसके अलावा विदेश यात्रा के योग बनेंगे.

कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए भी साल का पहला सूर्य ग्रहण शुभ साबित होगा. इस राशि के जातकों के लिए अचानक धन लाभ के योग बनेंगे. विदेश जाने का सपना पूरा होगा. जमापूंजी धन में वृद्धि होगी. संपत्ति खरीदने के योग बनेंगे. परिवार में सुख-शांति बनी रहेगी.

मकर राशि
मकर राशि वालों के लिए सूर्य ग्रहण और शनि गोचर का संयोग शुभ संकेत लेकर आ रहा है. जिससे इस राशि के जातकों को कोर्ट कचहरी मामलों में सफलता मिल सकती है. नौकरी में बड़े अधिकारियों से तालमेल बढ़ेगा. जिससे प्रमोशन मिलने के साथ सैलरी भी बढ़ सकती है. मकर राशि के जातकों के किसी पुराने निवेश से फायदा मिलेगा. पैतृक संपत्ति मिलने की संभावना है. इसके अलावा वैवाहिक जीवन में खुशियां बढ़ेगी.

इन राशि वालों रहना होगा सतर्क
सूर्य ग्रहण और शनि ग्रह के मीन राशि में गोचर मेष और वृश्चिक राशि वालों पर अशुभ प्रभाव हो सकता है. इस दौरान इन राशि के जातकों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पड़ सकते है. ऐसे में इन राशि वालों को सेहत, कार्यक्षेत्र और पारिवारिक जीवन में सतर्क रहना होगा.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button