सांसद की पहल पर जल्द शुरू होगी मोहन कॉलरी और भारत ओपन कास्ट खदानें
केंद्रीय वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से मिली स्वीकृति

छिंदवाड़ा: छिंदवाड़ा पांढुरना में विकास की गति को रफ्तार देने के लिए सतत प्रयास कर रहे सांसद बंटी विवेक साहू की पहल पर अब एक नई उपलब्धि हासिल हुई है। सांसद के प्रयासों से कोयलांचल क्षेत्र में फिर से रौनक लौटने वाली है। इन्हीं प्रयासों का नतीजा है कि अब नई खदानें मोहन कॉलरी मोआरी खदान और भारत ओपन कास्ट खदानें जल्द शुरू होगी। इसके लिए वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से मंजूरी मिल गई है।
दरअसल पिछले दिनों सांसद बंटी विवेक साहू ने दिल्ली प्रवास के दौरान केन्द्रीय कोयला मंत्री जी किशन रेड्डी एवं केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेन्द्र यादव से मुलाकात कर नई खदानों को मंजूरी दिलाने का आग्रह किया था। इसी परिप्रेक्ष्य में दिल्ली में 5 मार्च को वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्तन मंत्रालय एफएसी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें मोहन कॉलरी मोआरी खदान और भारत ओपन कास्ट खदानों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
बैठक के बाद वन एवं पर्यावरण जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा दोनों ही खदानों के लिए प्रथम चरण की स्वीकृति हेतु कुछ शर्तों के साथ अनुशंसा कर दी है। जिसके पश्चात खदानों को संचालित किया जा सकेगा।
कोयलांचल क्षेत्र में लंबे समय से खदानें खोलने की मांग क्षेत्रवासियों द्वारा होती रही है।सांसद बंटी विवेक साहू के द्वारा खदानों को खोलने के लिए लगातार प्रयास किये गए। इसी का परिणाम है कि इन दोनों खदानों को खोलने के लिए प्रक्रिया तेज हो गई है।
इस संबंध में सांसद बंटी विवेक साहू ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जी के नेतृत्व में छिंदवाड़ा में त्रिपल इंजन की सरकार काम कर रही है। इसी का परिणाम है कि छिंदवाड़ा में वर्षों से लंबित पड़े कई विकासोन्मुखी कार्य शुरू हो रहे है। छिंदवाड़ा में अन्य कई कार्यों को भी केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा जल्द ही शुरू किया जायेगा ।
मोहन कॉलरी मोआरी खदान और भारत ओपन कास्ट खदानों को शुरू करने के लिए प्रथम चरण की स्वीकृति दिलाने पर सांसद बंटी साहू ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी एवं केन्द्रीय कोयला मंत्री जी किसन रेड्डी एवं केन्द्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री भूपेन्द्र यादव का आभार व्यक्त किया।