Newsमध्य प्रदेश
प्रतिबंधित पॉलीथिन बेचने वाले दुकानदार से 12 हजार का वसूला जुर्माना

पांढुर्णा:- स्वच्छता सर्वेक्षण 2024- 25 में शहर में प्रतिबंधित पॉलीथिन (पन्नी )से लग रहे जगह जगह कचरे की डेरीयो से हो रही गंदगी को खत्म करने जिला कलेक्टर अजयदेव शर्मा शहर की साफ सफाई का मुख्य नपा अधिकारी राजकुमार इवनती से निरंतर फिट बैक ले रहे है. और शहर को प्रतिबंधित पॉलीथिन (पन्नी )मुक्त करने शहर के दुकानों में बिकने वाली प्रतिबंधित पॉलीथिन (पन्नी )जप्त कर दुकान संचालकों पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश भी जारी किए है.
शनिवार की दोपहर जिला कलेक्टर अजयदेव शर्मा के निर्देश पर तहसीलदार विनय ठाकुर,सीएमओ राजकुमार इवनती और पुलिस दल की संयुक्त टीम की उपस्थिति में शहर के जय स्तंभ चौक,गुजरी चौक श्रीराम मार्केट और बस स्टैंड क्षेत्र में व्यापारी से समन्वय स्थापित कर दुकानों की जांच पड़ताल कर दस दुकानों से 48 किलो प्रतिबंधित पॉलीथिन जब्त की.शहरी क्षेत्र पॉलीथिन बेचने वाले दुकान संचालकों में भय का माहौल है.
यह कार्यवाही में सीएमओ राजकुमार इवनाती ने बताया दुकान संचालकों से समन्वय बनाकर प्रतिबंधित पॉलीथिन न बेचने की अपील की जा रही है. और शहरी क्षेत्र में प्रतिबंधित पॉलीथिन बेचने वालों से 12,500 रुपए का जुर्माना वसूला गया है.साथ ही प्रतिबंधित पॉलीथिन को नष्ट किया जा रहा है. कार्यवाही में पुलिस उपनिरीक्षक आशीष भीमते, स्वच्छता निरीक्षक संजय कड़वे स्वच्छता सफाई संरक्षक अन्य कर्मचारी उपस्थित थे.