News

होम स्टे से मिल रही छिन्दवाड़ा को अलग पहचान : बंटी विवेक साहू

मंत्रोच्चार और शंख ध्वनि के साथ खुले गुमतरा होम स्टे के दरवाजे

 

छिंदवाड़ा-आदिवासी संस्कृति को जानने और अपने व्यस्त जीवन से समय निकालकर अब बहुत से पर्यटक होम स्टे की ओर आकर्षित हो रहे है। ग्राम गुमतरा में बने होम स्टे में पर्यटक आएंगे, इन सभी के साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया जाए ताकि होम स्टे देश दुनिया में नाम कमाए। उक्त उद्गार  गुमतरा में 5 होम स्टे के लोकार्पण समारोह में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए सांसद विवेक बंटी साहू ने व्यक्त किये। श्री साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉं. मोहन यादव की मंसानुरूप जिले भर में तैयार हो रहें होम स्टे के माध्यम से जहां ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी भाई- बहनों को रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहें है वही बाहर से आने वाले देशी और विदेशी पर्यटको को ग्रामीण परिवेशो में बने होम स्टे मे रूकने का लाभ मिल रहा है, साथ ही छिन्दवाड़ा को होम स्टे के रूप में एक अलग पहचान भी मिल रही है।
उल्लेखनीय है कि मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा इंडियन ग्रामीण सर्विसेज संस्था के माध्यम से विकसित पर्यटन ग्राम गुमतरा के होम स्टे का लोकार्पण शनिवार को सांसद विवेक बंटी साहू व कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने किया। पूजाअर्चना, मंत्रोच्चार और शंख की ध्वनि के साथ होम स्टे पर्यटकों के लिए खोले गए।  पेंच नेशनल पार्क के कोर एरिया के समीप बसे इस खूबसूरत गांव गुमतरा को ऑफ बीट डेस्टिनेशन के रूप में संवारा गया है और यहां छिंदवाड़ा के सबसे सुंदर होम स्टे बनाए गए हैं जो देश विदेश के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेंगे।
बैलगाड़ी से पहुंचे होम स्टे
मध्य प्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा विकसित होम स्टे का लोकार्पण करने पहुंचे सांसद श्री साहू व कलेक्टर श्री सिंह का स्वागत गांव में ढोल.बाजों के साथ किया गया। दोनों अतिथियों को गांव के प्रवेश द्वार से होम स्टे तक बैलगाड़ी से ले जाया गया। खूबसूरत तरीके से सजी यह बैलगाड़ी पर्यटन एक्टिविटी का हिस्सा है। बैलगाड़ी के सफर से सब प्रसन्न दिखाई दिए।
गांव को अपने घर की तरह स्वच्छ रखेंः कलेक्टर
जिला कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने होम स्टे के महत्व को रेखांकित करते हुए गांव को अपने घर की तरह स्वच्छ रखने का संदेश दिया। अपने उदबोधन में उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हम पर्यटन ग्राम गुमतरा में सारी सुविधाएं देंगे और प्रयास करेंगे कि जमतरा गेट से सफारी की संख्या बढ़ेंए इसके लिए पूरे ग्राम को एकजुट होकर पर्यटकों को अच्छी सुविधाएं देनी होंगी ताकि पर्यटक बार.बार यहां आएं।
सुविधाओं को देखा और सुझाव दिए
सांसद व कलेक्टर ने पांचों होम स्टे का निरीक्षण किया और पर्यटकों को दी जाने सुविधाओं के बारे में जाना। उन्होंने यहां होने वाली एक्टिविटी के बारे में भी जानकारी ली। उन्हें बताया गया कि ऑफ बीट डेस्टिनेशन पर्यटन ग्राम गुमतरा में पर्यटकों को जंगल सफारीए बोटिंगए और ट्रेकिंग करवाई जाएगी। पर्यटन समिति का गठन हो चुका हैए जिसके 42 सदस्यों में स्थानीय हस्त शिल्पए मूर्तिकार और लोक नृत्य दल को भी जोड़ा गया है।
यह रहे उपस्थित
गुमतरा होम स्टे के लोकार्पण अवसर पर पूर्व विधायक चौरई रमेश दुबे, लखन वर्मा, बंटी पटेल, गोलू नागरे, शैलेन्द्र चोपड़े सहित चौरई एसडीएम प्रभात मिश्रा, तहसीलदार, जिला पुरातत्व पर्यटन एवं संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत, पर्यटन प्रबंधक गिरीश लालवानी, आईजीएस संस्था के स्टेट हैड भास्कर सिंह, रीना साहू, सनोद नागवंशी, अनंदिता गुप्ता, कुलदीप रघुवंशी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button