Newsमध्य प्रदेश
स्कूल में शराब पी रहा शिक्षक पर हुई कार्यवाही, वीडियो सामने आने के बाद डीईओ ने किया निलंबित

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है, जहां गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर एक शिक्षक अपने दो साथियों के साथ स्कूल के कमरे में शराब पीते हुए वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो गया। यह घटना मोहखेड़ ब्लाक के ग्राम बाडीवाड़ा प्राथमिक शाला की है, जहां शिक्षक और उनके साथी शराब पीते हुए वीडियो में कैद हुए हैं।
इस घटना के सामने आने के बाद, जिला शिक्षा अधिकारी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उक्त शिक्षक तुकाराम गौतम को निलंबित कर दिया है। जिला शिक्षा अधिकारी जीएस बघेल ने बताया कि उन्हें भी सोशल मीडिया के माध्यम से पता चला कि स्कूल के कमरे में ही शराब का सेवन किया जा रहा है। इसके बाद बीओ से रिपोर्ट मंगाई गई और आरोपों को सही पाया गया, जिसके बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि शिक्षक तुकाराम गौतम और उनके साथी शाला समिति के अध्यक्ष और एक अन्य व्यक्ति स्कूल के कमरे में बैठकर शराब पी रहे हैं। उनकी चर्चा में महाकुम्भ प्रयागराज, मैहर और नेपाल जाने की बातें भी शामिल हैं। यह घटना न केवल शिक्षक की नैतिकता को कम करती है, बल्कि यह भी दर्शाती है कि कैसे शिक्षक अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि दो अन्य व्यक्ति भी वीडियो में दिखाई दे रहे हैं, जिनकी जानकारी अभी नहीं है, लेकिन बताया गया है कि एसएनसी के अध्यक्ष हैं और शायद एक जनप्रतिनिधि भी है। उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।