Newsमध्य प्रदेश

सांसद एवं विधायक ने 509 नवविवाहित जोड़ों को दी शुभकामनांए

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदानः बंटी विवेक साहू

छिंदवाड़ा: मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदान है, गरीब बच्चियों की शादी की समस्त जिम्मेदारी सरकार की होती है, प्रशासन द्वारा सभी व्यवस्थाएं की जाती हैं और धूमधाम से कन्याओं का विवाह-निकाह किया जा रहा है.  उक्त आशय के उद्गार अमरवाड़ा मंडी प्रांगण में आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद बंटी विवेक साहू ने व्यक्त किए. कार्यक्रम में 509 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे जिन्हें सांसद श्री साहू एवं विधायक कमलेश शाह ने शुभकामना दीं.

 

इस दौरान कार्यक्रम को विधायक कमलेश शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, जनपद अध्यक्ष गणेश कंगाली, नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी ने भी संबोधित किया। वहीं संबोधित करते हुए सांसद श्री साहू ने कहा कि यह सरकार गरीबों, किसानों, बेटियों, युवाओं की सरकार है. हर वर्ग की भलाई के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं. मुफ्त अनाज, निःशुल्क इलाज की सुविधा के साथ ही पक्के आवास व हर घर में जल पहुंचाने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आगामी वर्षों में तीन करोड़ प्रधानमंत्री आवास बनाकर गरीबों को दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पहले गरीब पिता को अपनी बेटी की शादी करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वह किसी से कर्ज लेकर या अपनी संपत्ति बेचकर बच्ची की शादी की व्यवस्थाएं करता था, लेकिन जबसे भाजपा सरकार बनी है तब से गरीबों को बेटियों की शादी करने की चिंता खत्म हो गई है. शादी की पूरी जिम्मेदारी अब भाजपा सरकार ने अपने कंधे पर ले ली है. बच्चियों को शादी के साथ ही आगे की गृहस्थी बसाने के लिए आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है.
अमरवाड़ा मे हुए सामूहिक विवाह के दौरान दो विकलांग जोड़ों के साथ ही तीन कल्याणी(विधवा) जोड़ों का भी विवाह संपन्न हुआ, जिन्हें भी शासन की आर्थिक योजना का लाभ दिया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन विनोद वर्मा द्वारा किया गया.

सांसद ने किया गुरुजनों का सम्मान

अमरवाड़ा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह के अवसर पर कार्यक्रम में अलग अलग स्थानों पर बैठे सभी धर्मो के धर्म गुरूओं का वहीं पर जाकर सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया वहीं सभी गुरूजनों का पैर छूकर आर्शीवाद भी प्राप्त किया।

कार्यक्रम में यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित

इस अवसर पर अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, जनपद अध्यक्ष गणेश कंगाली, भाजपा के वरिष्ठ नेता उत्तम सिंह ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष रिजवान कुरैशी, युवा नेता अजय सक्सेना, नगर मंडल अध्यक्ष सचिन गोल्डी नेमा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी, संतोष नेमा, नवीन जैन, शैलेंद्र पटेल, संतोष पटेल, दीपक नेमा, विनोद चौरसिया, दुर्गा वंशकार, कैलाश जैन, धनपाल शाह, मुकेश सूर्यवंशी, समस्त पालिका पार्षद एवं जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य सहित सारे वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button