सांसद एवं विधायक ने 509 नवविवाहित जोड़ों को दी शुभकामनांए
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए वरदानः बंटी विवेक साहू

इस दौरान कार्यक्रम को विधायक कमलेश शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, जनपद अध्यक्ष गणेश कंगाली, नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी ने भी संबोधित किया। वहीं संबोधित करते हुए सांसद श्री साहू ने कहा कि यह सरकार गरीबों, किसानों, बेटियों, युवाओं की सरकार है. हर वर्ग की भलाई के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही हैं. मुफ्त अनाज, निःशुल्क इलाज की सुविधा के साथ ही पक्के आवास व हर घर में जल पहुंचाने का कार्य प्राथमिकता से किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा आगामी वर्षों में तीन करोड़ प्रधानमंत्री आवास बनाकर गरीबों को दिए जाएंगे. उन्होंने कहा कि पहले गरीब पिता को अपनी बेटी की शादी करने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता था. वह किसी से कर्ज लेकर या अपनी संपत्ति बेचकर बच्ची की शादी की व्यवस्थाएं करता था, लेकिन जबसे भाजपा सरकार बनी है तब से गरीबों को बेटियों की शादी करने की चिंता खत्म हो गई है. शादी की पूरी जिम्मेदारी अब भाजपा सरकार ने अपने कंधे पर ले ली है. बच्चियों को शादी के साथ ही आगे की गृहस्थी बसाने के लिए आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जा रही है.
अमरवाड़ा मे हुए सामूहिक विवाह के दौरान दो विकलांग जोड़ों के साथ ही तीन कल्याणी(विधवा) जोड़ों का भी विवाह संपन्न हुआ, जिन्हें भी शासन की आर्थिक योजना का लाभ दिया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन विनोद वर्मा द्वारा किया गया.
सांसद ने किया गुरुजनों का सम्मान
अमरवाड़ा में आयोजित मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह के अवसर पर कार्यक्रम में अलग अलग स्थानों पर बैठे सभी धर्मो के धर्म गुरूओं का वहीं पर जाकर सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा पुष्प वर्षा एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया वहीं सभी गुरूजनों का पैर छूकर आर्शीवाद भी प्राप्त किया।
कार्यक्रम में यह रहे प्रमुख रूप से उपस्थित
इस अवसर पर अमरवाड़ा विधायक राजा कमलेश शाह, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शेषराव यादव, जिला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, जनपद अध्यक्ष गणेश कंगाली, भाजपा के वरिष्ठ नेता उत्तम सिंह ठाकुर, नगर पालिका अध्यक्ष प्रीति नितिन तिवारी, नगर पालिका उपाध्यक्ष प्रकाश ठाकुर, वरिष्ठ भाजपा नेता राजू नरोटे, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष रिजवान कुरैशी, युवा नेता अजय सक्सेना, नगर मंडल अध्यक्ष सचिन गोल्डी नेमा, ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विनोद चंद्रवंशी, संतोष नेमा, नवीन जैन, शैलेंद्र पटेल, संतोष पटेल, दीपक नेमा, विनोद चौरसिया, दुर्गा वंशकार, कैलाश जैन, धनपाल शाह, मुकेश सूर्यवंशी, समस्त पालिका पार्षद एवं जनपद एवं जिला पंचायत सदस्य सहित सारे वरिष्ठ अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे.