रोजगारन्मुखी योजनाओं से जुड़ेगें जिले के बेरोजगार – सांसद बंटी विवेक साहू
सांसद द्वारा 480 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र और 60 प्रशिक्षार्थियों को दिये गये ऑफर लेटर

छिदवाड़ा जिले के बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए हर ब्लॉक में प्रशिक्षण केन्द्र खोले जाएँगे जिससे की बेरोजगार युवाओं को रोजगारन्मुखी योजनाओं से जोड़कर उन्हें रोजगार प्रदान किया जा सके. उक्त उद्गार खिरसाडोह में डी.के.पी इंस्टीट्यूट द्वारा आयोजित प्रशिक्षण प्राप्त विद्याथियों को प्रमाण पत्र एवं ऑफर लेटर वितरण समारोह के दौरान सांसद बंटी विवेक साहू द्वारा व्यक्त किये गये. सांसद के द्वारा विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा गया कि आने वाले समय में भी अधिक से अधिक युवाओं को इस तरीके के प्रशिक्षण कार्यक्रम के साथ जोड़ा जाएगा,ताकि हमारे छिंदवाड़ा के समस्त ब्लॉकों में इस योजना का लाभ प्रत्येक युवा को मिल सके.आगे भी इस तरह की योजनाओं का लाभ हमारे छिंदवाड़ा जिले के युवा युवक युवतियों को दिया जाएगा. आज के समय में बढ़ रही बेरोजगारी को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माध्यम से ऐसी कल्याणकारी योजनाएं हमारे छिंदवाड़ा जिले में निरंतर संचालित की जा रही हैं. सांसद द्वारा पीएमकेवीवाए योजना में प्रशिक्षण ले रहे डी.के.पी इंस्टीट्यूट के 480 विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र एवं 60 विद्यार्थियों को ऑफर लेटर वितरित किये गये.
- संस्था के डायरेक्टर दौलत पटेल द्वारा यह अवगत कराया गया कि ऐसे बेरोजगार युवक् जिन्हें रोजगार की तलाश है और जो भारत सरकार द्वारा चला जा रही कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेना चाहते हैं वह इस संस्था से जुड़ सकते हैं. कोयलांचल क्षेत्र में संचालित डी.के.पी इंस्टीट्यूट के द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के माध्यम से युवक युवतियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. जिसके माध्यम से अलग-अलग सेक्टर में विद्यार्थियों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाकर प्रशिक्षण के उपरांत इन विद्यार्थियों को रोजगार तथा स्वरोजगार से जोड़ा जाता है. उक्त अवसर पर कार्यक्रम में नगर पालिका परासिया अध्यक्ष विनोद मालवी,वरिष्ठ भाजपा नेत्री ज्योति डेहरिया, जनप्रतिनिधि परमजीत सिंह, जयंत राय, रामप्रसाद कुमरे, मनीष यादव, देवी पाल, अरूण यदुवंशी, दीपक राय, बब्बू नागी, दिपांशु यादव, राकेश बेलवंशी, इन्द्रपाल साहू, भूरा यदुवंशी, दिलीप डोडानी, अशोक बरसिया, नगर निगम छिंदवाड़ा से सिटी मिशन मैनेजर उमेश प्यासी,अशीष कटकवार,आशीष भार्गव,सतीश यादव,अर्जुन साहू,एवं समस्त स्टॉफ और बड़ी संख्या मे विद्यार्थी उपस्थित थे.



