Newsमध्य प्रदेश
छिंदवाड़ा में गणतंत्र दिवस पर हुआ ध्वजारोहण, पुलिस परेड ग्राउंड में कलेक्टर वही पार्टी कार्यालयों में जिला अध्यक्षों ने फहराया तिरंगा

छिंदवाड़ा में गणतंत्र दिवस समारोह उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। गणतंत्र दिवस की 76 वी वर्षगांठ पर आज सुबह 9 बजे पुलिस परेड ग्राउंड में कलेक्टर शीलेंद्र सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली.
शासकीय और गैर शासकीय स्कूलों के अलावा राजनीतिक पार्टी कार्यालय में भी ध्वजारोहण किया गया. भाजपा कार्यालय छिंदवाड़ा में शेषराव यादव एवं सांसद विवेक बंटी साहू तिरंगा फहराया, तो दूसरी तरफ कांग्रेस कार्यालय में जिला अध्यक्ष विश्वनाथ ओकटे, वरिष्ठ नेता गंगा प्रसाद तिवारी ने ध्वजारोहण किया। ध्वज वंदन के साथ पूजा अर्चना की गई तथा शहीदों को नमन किया गया.

इसके अलावा, कलेक्टर कार्यालय, जिला पंचायत, एसपी ऑफिस, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, पुलिस लाइन, नगर निगम, कांग्रेस भवन, जिला न्यायालय, पेंशनर सदन, लालबहादुर शास्त्री प्रतिमा, प्रेस क्लब भवन, अंबेडकर तिराहा, अंजुमन स्कूल और परशुराम वाटिका में भी ध्वजारोहण किया गया।
प्रेस क्लब भवन में अध्यक्ष सचिन पांडे ने ध्वजारोहण किया और उनके साथ प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार सर्वश्री राकेश प्रजापति, आर एस वर्मा, राजेश सनोदिया, गिरीश लालवानी, पवन शर्मा, राजेश दीक्षित, सावन पाल, मनीष गडकरी, सचिन पांडे सहित प्रेस क्लब के सदस्य मौजूद रहे। इस अवसर पर ध्वज वंदन के साथ पूजा अर्चना की गई और शहीदों को नमन किया गया।