आकाश में कल दिखेगा प्रकृति का खूबसूरत नजारा
छिंदवाड़ा -प्रकृति भी अपने खूबसूरत रंगों से जनमानस को हमेशा आकर्षित करते रहती है .ऐसा ही एक दुर्लभ अनोखा एवं खूबसूरत नजारा कल आकाश में देखने को मिलेगा.
अंतरिक्ष से संबंधित विषयों में जानकारी रखने वाले अध्ययन कर्ता संदीप चावक ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि स्काई वाचिंग में रुचि रखने वाले एवं गैलेक्सी के विभिन्न खूबसूरत दृश्य को देखने और समझने वाले लोगों के लिए यह एक अनोखा अवसर है. श्री चावक ने आगे बताया कि ग्राम सारना के होलीडे ग्रीन में कल शाम 6 बजे उनके विशाल टेलिस्कोप सेटअप के माध्यम से आप इस खूबसूरत दृश्य के गवाह बन सकते हैं. उन्होंने आगे बताया कि सातों प्लैनेट्स कल एक लाइन में दिखेंगे. ऐसा दुर्लभ दृश्य लगभग 166 वर्षों के बाद देखने को मिलता है .इन सात प्लैनेट्स में से वीनस, जुपिटर, सैटर्न, मार्श, एवं मरक्युरी, खुली आंखों से भी देखे जा सकते हैं एवं नेपच्यून और यूरेनस यह टेलिस्कोप की सहायता से ही देखे जा सकेंगे.यह अनोखा अवसर इसलिए आ रहा है क्योंकि आकाश में चांद नहीं रहेगा इस वजह से डीप स्काई ऑब्जेक्ट स्पष्ट दिखाई देंगे. संदीप चावक ने इस विषय में रुचि रखने वाले लोगों को विशेष रूप से इस दृश्य का नजारा देखने हेतु आमंत्रित किया है.